चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग. मतदान ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाले 107 कर्मचारियों को निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस दिया है. ये सभी कर्मचारी चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन के मतदान ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे. इस वजह से सभी को नोटिस जारी किया गया है.

आपको बताते दें कि दुर्ग जिले में मतदाताओं को जागरूक करने जिला निर्वाचन कई जन जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसके लिए सभी शासकीय कर्मचारियों को बेहतर चुनाव करवाने ट्रेनिंग दी जा रही है.

इसी कड़ी में जिले के हर ब्लॉक और क्षेत्र में ईवीएम और वीवीपैट मशीन के साथ ही अन्य तकनीकी जानकारी शासकीय कर्मचारियों को चुनाव आयोग द्वारा दी जा रही है. इस कार्यक्रम में कई शासकीय कर्मचारी ऐसे भी है, जो ट्रेनिंग के दौरान अनुपस्थित थे. दुर्ग जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश अग्रवाल ने 107 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है और निवार्चन संबंधित विशेष ट्रेनिंग पर अनुपस्थित होने के कारण जवाब देने कहा है.

इसके साथ ही निर्वाचन अधिकारी उमेश अग्रवाल ने चेतावनी दी है कि यदि इन कर्मचारियों का संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी.