आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति करनपुर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 19वीं बटालियन की तैनाती की गई है. इस बटालियन में कपड़े धोने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

दरअसल, बटालियन में एक हेड आरक्षक की नियुक्ति जवानों के ड्रेस धोने और प्रेस करने के लिए हुई है. कागजी विवाद की स्थिति उस वक्त उत्पन्न हो गई. जब बटालियन के डिप्टी कमांडर ने हेड आरक्षक को अपना अंडर गारमेंट धोने को कह दिया. जब जवान ने कमांडर का कहा नहीं सुना तो इस हेड आरक्षक को बटालियन के डिप्टी कमाडेंट ने एक शो कॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

इस शो-कॉज के बाद आरक्षक की तरफ से जो जवाब दिया गया है वह सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है. सेनानी ने इस हेड आरक्षक को अपने अंडर गारमेंट नहीं धोने के लिए शो- कॉज नोटिस जारी किया है.

इधर, प्रार्थी ने जवाब देते कहा है कि मेरी भर्ती वर्दी की धुलाई व प्रेस करने के लिए हुई थी. चूंकि अंडर गारमेंट्स सिविल वस्त्र में आता है इसलिए उसे धोना मेरी ड्यूटी में शामिल है या नहीं इसे स्पष्ट करें. भर्ती प्रक्रिया के दौरान ऐसा कुछ नहीं कहा गया था.