रायपुर- श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा की पहल पर भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत ठेका श्रमिकों को बड़ी राहत मिली है. बीएसपी में कार्यरत 269 ठेका श्रमिकों को उनके बकाया मजदूरी का भुगतान अब कर दिया गया है.श्रम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन श्रमिकों को लंबे समय से मजदूरी भुगतान नहीं मिलने की चार अलग अलग शिकायत प्राप्त हुई थी,जिससे लॉकडाउन में इन मजदूरों के सामने विकट परिस्थितियां उत्पन्न हो गई थी.

इन शिकायतों पर श्रम सचिव सोनमणि बोरा ने तुरंत संज्ञान लिया और दो श्रम निरीक्षकों अशोक मिश्रा और ए डी पटेल को मजदूरों की समस्याओं का निराकरण करने की जिम्मेदारी दी.श्रम निरीक्षकों ने इन गरीब मजदूरों से मुलाकात कर इनकी समस्याएं सुनी और इनको नियोजित करने वाले ठेकेदारों से संपर्क कर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए तुरंत भुगतान जारी करने को कहा. श्रम विभाग की चेतावनी का असर ठेकेदारों पर हुआ और तीन ठेकेदारों ने 269 मजदूरों की बकाया मजदूरी 33 लाख 93 हजार रुपये का भुगतान किया.जिन तीन ठेका कंपनियों ने मजदूरों को भुगतान नहीं किया था,उनके नाम नेशनल सिक्योरिटी, एस डी एस और दास ब्रदर्स बताये गये हैं.

लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकार के दिशानिर्देथों का उल्लंघन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील को नजरअंदाज करने के इस मामले को श्रम सचिव सोनमणि बोरा ने गंभीरता से लिया है और इस मामले में पीडब्ल्यूए और फैक्ट्री अधिनियम के तहत भिलाई स्टील प्लांट के सीईओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं. सचिव सोनमणि बोरा का कहना है कि प्रधान नियोजक होने के नाते यह भिलाई स्टील प्लांट की जिम्मेदारी है कि वे अपने यहां काम करने वाले सभी श्रमिकों के वेतन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करायें,लेकिन प्रबंधन ऐसा करने में असफल रहा है,इसलिये सीईओ को इस मामले में नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है.