![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
गोपाल कृष्ण नायक, खरसिया. मनरेगा के विभिन्न कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत सीईओ रिचा प्रकाश चौधरी ने पुसौर के जनपद पंचायत सीईओ नितेश कुमार उपाध्याय और कार्यक्रम अधिकारी वर्षा वर्मा को कारण बताओ नोटिस थमाया है.
जानकारी के मुताबिक महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत कार्यों की समीक्षा पिछले दिनों जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में की गई थी, जिसमें पुसौर जनपद क्षेत्र में होने वाले ऐसे कार्यों की प्रगति बेहद निराशाजनक पाई गई.
राज्य में धूमिल हुई जिले की छवि
जो नोटिस थमाई गई है उसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि जिला स्तर में होने वाली समीक्षा बैठक के दौरान कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाने बार-बार निर्देश दिए गए. इसके बावजूद पुसौर क्षेत्र के उक्त कार्यों में प्रगति नहीं आ सकी. ऐसे में वहां के जनपद पंचायत के सीईओ नितेश कुमार उपाध्याय और कार्यक्रम अधिकारी वर्षा वर्मा अपने नियंत्रण कर्ता अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने के आदी हो चुकी हैं. इन अधिकारियों के ऐसे कृत्य से पूरे प्रदेश में रायगढ़ जिले की छवि धूमिल हो रही है.