रायपुर। अभनपुर नायब तहसीलदार ने अवैध प्लांटिग के संबंध में एसडीएम को विस्तृत रिपोर्ट पेश नहीं करने पर निमोरा हल्का पटवारी दुष्यंत पराना को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में दो दिनों के भीतर खुद प्रस्तुत होकर जवाब देने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें : अपोलो अस्पताल के फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नरेंद्र का एक और कारनामा आया सामने, पेट दर्द की वजह से भर्ती मरीज के दिल का किया इलाज! थाने में शिकायत दर्ज…

दरअसल, नायब तहसीलदार ने अपने प्रभार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम निमोरा में भ्रमण के दौरान भूमि खसरा नं0 606, 598, 608 मे अवैध प्लाटिंग पाया था. इसमें पटवारी की कालोनी के निर्माण के लिए मंजूरी देने, जमीन का टायवर्सन करने और क्षेत्र में भवन निर्माण की रिपोर्ट नहीं देने पर सजा के प्रावधान का हवाला देते हुए दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है.