रवीन्द्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. मुलायम सिंह यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सपा नेता और अधिवक्ता अखिलेश माही ने महंत राजू दास के खिलाफ रायबरेली न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है. जिसमें न्यायालय ने राजू दास को नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली तारीख 20 फरवरी तय की गई है.

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा प्रयागराज महाकुम्भ में लगाए जाने के बाद राजू दास ने सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी. जिसको लेकर सपा समर्थकों ने भारी नाराजगी जताई थी. इसी को लेकर अखिलेश माही ने रायबरेली न्यायालय में परिवाद दाखिल किया है.

इसे भी पढ़ें : ‘इस कठमुल्ले के ऊपर…’, महंत राजू दास के पोस्ट पर भड़क उठीं सपा सांसद Priya Saroj, बोलीं- अभी तक ये जेल क्यों नहीं गया?

अखिलेश ने न्यायालय से राजू दास के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की गुहार लगाई है. जिसमें कोर्ट नंबर 19 ने राजू दास को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और अगली तारीख़ 20 फरवरी नियत की है.