राजधानी दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में स्थित भूमिहीन कैंप पर बीते जून महीने में बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी. यहां मौजूद करीब हजार घरों को तोड़ा गया था. वहीं, अब जो लोग यहां रहते थे उनको इलेक्शन कमीशन की ओर से नोटिस मिला है.
‘घर के बाद पहचान पत्र छीनने का प्रयास’
मीडिया से बात करते हुए लोगों ने बताया कि हम लोग 30-40 साल से भूमिहीन कैंप में रहते आ रहे थे लेकिन हमारी झुग्गियों के बदले हमें घर नहीं मिला और अब हमारे पहचान पत्र को भी छीनने का प्रयास किया जा रहा है.
यहां रहने वाले लोगों को डाक के जरिए नोटिस दिया गया है जिसमें कहा गया कि आप लोग यहां से परमानेंट शिफ्ट कर गए हैं. कई लोगों ने बताया कि परमानेंट शिफ्ट का हवाला देकर उनके नाम काटे जा रहे हैं और कइयों को तो नोटिस भी नहीं दिया गया है और उनके नाम काट दिए गए.
‘आप शिफ्ट कर गए इसलिए नाम काटा जा रहा है’
दावा किया जा रहा है कि कई लोगों को बिना नोटिस दिए ही उनके नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं. नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा है कि आप लोग भूमिहीन कैंपों से स्थायी रूप से शिफ्ट कर गए हैं इसलिए आपका नाम काटा जा रहा है. जबकि लोगों का कहना है कि हम लोगों ने शिफ्ट नहीं किया है, हमारा घर तोड़ा गया है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक