इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में यातायात नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ सकता है। दरअसल, शहर में 30 से ज्यादा वाहन मालिकों को सरकारी ‘प्रेम पत्र’ भेजे गए है। साथ ही उनसे सात दिनों के अंदर जवाब भी मांगा गया है। कहीं इस लिस्ट में आपकी गाड़ी का नंबर तो नहीं है ?
दरअसल, इंदौर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी अब महंगी पड़ सकती है! अब दोपहिया वाहन में तीन सवारी, बार-बार रेड लाइट जंपिंग, लेन तोड़ने या अन्य गंभीर उल्लंघनों पर सिर्फ चालान नहीं, बल्कि वाहन का पंजीयन भी रद्द हो सकता है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आरटीओ ने 31 ऐसे ‘बेशरमों’ की सूची तैयार की है, जिनके मालिक ट्रैफिक नियमों को शायद मजाक समझ बैठे थे।
ये भी पढ़ें: डीजल के बाद MP में पानी मिला पेट्रोल: कुछ दूर जाते ही बंद हुईं गाड़ियां, पंप सील
स्मार्ट सिटी सिस्टम की नजर इन वाहनों पर लंबे समय से थी और अब एक-एक करके नोटिस भेज दिए गए हैं। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने कहा कि इन सभी वाहन मालिकों से सात दिनों में जवाब मांगा गया है। अगर जवाब नहीं दिया तो पहले गाड़ी का पंजीयन सस्पेंड होगा, फिर सीधे कैंसिल कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ‘जब तक सड़कें रहेंगी तब तक गड्ढे होते रहेंगे’, मंत्री राकेश सिंह का अटपटा बयान, लीला साहू के वायरल वीडियो पर कहा- PWD का बजट इतना नहीं कि…
अब जरा सोचिए…कहीं अगली बार आपको अपने वाहन की आरसी दिखानी हो और जवाब मिले कि ये तो कैंसिल हो चुकी है! अगर आप ट्रैफिक सिग्नल को सिर्फ सजावट समझते हैं तो थोड़ा सतर्क और सावधान हो जाइए। यहां लिस्ट देख लीजिए, कहीं आपकी भी गाड़ी इसमें तो नहीं है ? वरना अगली बार आपकी गाड़ी नहीं, सिर्फ यादें रह जाएंगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें