दिल्ली। तब्लीगी जमात को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इनको लेकर राजनीति भी अपने चरम पर है। अब तब्लीगी जमात के सदस्यों को लेकर ट्वीट करने वाले आईएएस अधिकारी को कर्नाटक सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
कर्नाटक सरकार ने आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को नोटिस जारी करते हुए पांंच दिन में अपना जवाब देने को कहा है। उधर आईएएस अधिकारी ने कहा कि वे नियमों के मुताबिक नोटिस का जवाब देंगे। दरअसल, कर्नाटक के आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने ट्वीट के जरिये कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले जमातियों द्वारा दूसरे मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की तारीफ की थी।
उनके इस बयान के बाद कर्नाटक सरकार ने उन पर भौंहें तान ली और उनको नोटिस जारी कर दिया। नोटिस के बारे में पूछे जाने पर मोहसिन ने हैरानी जताते हुए कहा कि मैंने केवल एक निजी न्यूज चैनल की खबर शेयर की थी। मुझे नहीं पता है कि इस ट्वीट पर इतना हंगामा क्यों मचा हुआ है। मोहम्मद मोहसिन कर्नाटक कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। वे अभी कर्नाटक सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में सचिव के पद पर तैनात हैं।