रायपुर- लोकसभा चुनाव के मतदान कार्य में लगे चार सेक्टर अधिकारियों को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तथा अनुपस्थित 27 मतदान दल अधिकारियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े ने नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में दो दिवस के भीतर समक्ष उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने आदेशित किया गया है.

सेक्टर अधिकारियों को अपने सेक्टर में स्थित सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचन संबंधी कार्य शांतिपूर्ण सम्पन्न कराकर एवं आयोग द्वारा अपेक्षित जानकारी को समयावधि में उपलब्ध कराया जाना था, लेकिन मतदान समाप्ति के बाद मतदान सामग्री निर्धारित समयावधि में जमा नहीं किया गया एवं स्वेच्छाचारिता का परिचय देते हुए अपने निवास स्थल बिना किसी अनुमति के चले गये. यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-03 के तहत कर्तव्य परायणता के विपरित तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत दण्डनीय है.

राजिम विधानसभा  के 5-चचौद (श्यामनगर) के सेक्टर अधिकारी आरके मिश्रा, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अंतर्गत 34-कुम्हडईखुर्द के सेक्टर अधिकारी जेआर रजक, 33-देवभोग के सेक्टर अधिकारी विश्राम टंडन तथा 25-मुड़गेलमाल के सेक्टर अधिकारी डीपी सारथी को नोटिस जारी किया गया है.

इसी तरह राजिम विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल में संलग्न एवं रिजर्व रखे गये 21 मतदान कर्मियों को अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस जारी किया गया है, जिनमें पीठासीन अधिकारी प्रभुराम, निर्मल सिंह, भागवत राम, रमेश कुमार, कृपाराम ध्रुव, धजाराम राठौर, जगदीश सिंह सिकरवार, मेहत्तर राम यादव तथा मतदान अधिकारी गजानन, विभीषण, विजय शंकर, राजेन्द्र कुमार, सतीस, शंकर लाल, लीलाराम साहू, सुब्रत रंजन तिवारी, शशि शेखर पाण्डे, दया सागर गजेन्द्र, कल्याण सिंह मांझी, हेमेन्द्र कुमार साहू एवं डिलेश्वरी साहू शामिल है.

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 6 अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया हैं, जिनमें पीठासीन अधिकारी मिलाप राम सोरी तथा मतदान अधिकारी भागवत राम साहू, राकेश कुमार मसीह, अक्षय प्रताप भदोरिया, भोजलाल सागर एवं दालुराम कमार शामिल है.