सुनील पासवान, बलरामपुर. चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले 40 मतदान अधिकारी और कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने संतोषप्रद एवं समय सीमा पर जवाब नहीं देने पर एकपक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.
गौतलब है कि विधानसभा चुनाव 2018 के लिए मतदान दलों में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण 22 से 26 अक्टूबर तक लाईवलीहुड कॉलेज भेलवाडीह में रखा गया था. सभी को प्रशिक्षण में सुबह 10.30 बजे तक पहुंचने आदेशित किया गया था. इसके बावजूद जिले के 40 अधिकारी और कर्मचारी प्रशिक्षण में नहीं पहुंचे. इस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल नायक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया. निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल स्पष्टीकरण सहायक नोडल अधिकारी रामानुजगंज के माध्यम से प्रस्तुत करने कहा है. कलेक्टर ने संतोषप्रद एवं समय-सीमा पर जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एकपक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.