अजयारविंद नामदेव,शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सुदूर अंचल स्थित बालिका छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा अव्यवस्था देख भड़क गए. छात्राओं को हो रही परेशानी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी और बीईओ को नोटिस जारी कर छात्रावास अधीक्षिका को हटाने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने जयसिंहनगर के दूरस्थ ग्राम बनसुकली के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर कलेक्टर ने छात्राओं से छात्रावास के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. जिस पर छात्राओं ने छात्रावास में व्याप्त अव्यवस्थाओं के बारे में बताया. यहां किसी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. छात्राओं ने अपनी व्यथा अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा को सुनाते हुए कहा कि यहां शौचालय में बहुत गंदगी है. शिक्षक हमें समय पर पढ़ाने नहीं आते, भोजन में गुणवत्ता नहीं है. भोजन 100 लोगों के लिए आता है, लेकिन 30 लोगों के लिए ही बनाया जाता है. जिससे हमें भरपेट भोजन नहीं मिलता है.
छात्राओं ने बताया कि हमारे शयन कक्ष के बाहर खिड़कियों के पास मधुमक्खियों का छत्ता है. जिससे हमेशा मधुमक्खियों से डर लगा रहता है. छात्रा पूजा सिंह को सुबह मधुमक्खियों ने काटा भी है. छात्राओं ने अपर कलेक्टर को बताया कि यहां अधीक्षिका नहीं रहती है. अधीक्षका हमें किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं देते हैं. हमारे लिए बेहतर शौचालय और स्नान गृह का भी इंतजाम नहीं है. हमें स्नान करने में भी बड़ी समस्याएं होती है. यहां पेयजल की भी अच्छी व्यवस्था नहीं है.
छात्रों ने अपर कलेक्टर को बताया कि यहां बिजली की व्यापक व्यवस्था नहीं है. जिस अपर कलेक्टर अर्पित ने छात्रावास अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. छात्राओं की समस्याओं को सुनकर अपर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी और बीईओ को नोटिस जारी किया है. बालिका छात्रावास अधीक्षिका को हटाने का निर्देश दिए है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक