दुर्ग। बालोद के बाद दुर्ग में भी प्रशासन ने हड़ताली शिक्षाकर्मियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. जिला पंचायत ने 105 शिक्षाकर्मियों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर काम में लौटने का अल्टीमेटम दिया है. जिन शिक्षाकर्मियों को नोटिस जारी की गई है वे पति-पत्नी प्रकरण और म्यूच्यूअल ट्रांसफर के तहत उनकी जिले में पद स्थापना की गई थी.

जिला पंचायत सीईओ पीआर खूंटे ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि जिले में पदस्थ 31 सहायक शिक्षक पंचायत, 31 शिक्षक पंचायत, 32 व्याख्याता पंचायत को नोटिस जारी की गई है. उन्होने बताया कि ये सभी शिक्षाकर्मी अगर 24 घंटे के भीतर काम पर नहीं लौटे तो उन्हें उनके मूल जिले में वापस ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

आपको बता दें कि शिक्षाकर्मी संविलियन, समान काम समान वेतन सहित कई मांगों को लेकर पिछले चार दिन से हड़ताल पर हैं. प्रदेश में 1 लाख 80 हजार शिक्षाकर्मी हैं. शिक्षाकर्मियों के हड़ताल में जाने के बाद जिलों में पढ़ाई ठप्प हो गई है.