रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला रायपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत नो-मैपिंग (श्रेणी-C) मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1 लाख 33 हजार 053 नो-मैपिंग मतदाताओं से आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का आग्रह किया गया है.


विधानसभावार आंकड़ों के अनुसार धरसींवा विधानसभा क्षेत्र (47) में 8,896, रायपुर ग्रामीण (48) में 39,835, रायपुर नगर पश्चिम (49) में 46,675, रायपुर नगर उत्तर (50) में 17,416, रायपुर नगर दक्षिण (51) में 12,495, आरंग (52) में 3,531 और अभनपुर (53) विधानसभा क्षेत्र में 4,205 नो-मैपिंग मतदाता चिन्हांकित किए गए हैं.
जिला निर्वाचन कार्यालय ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 30 दिसंबर 2025 तक कुल 3,570 मतदाताओं को नोटिस तामील कराए जा चुके हैं. शेष मतदाताओं को भी चरणबद्ध तरीके से नोटिस जारी किए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, 3 जनवरी 2026 से जिले में कुल 116 अधिकारियों द्वारा जारी नोटिसों पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. संबंधित मतदाताओं से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर सहयोग करें, ताकि मतदाता सूची को अद्यतन, शुद्ध और त्रुटिरहित बनाया जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


