रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के लिए अधिसूचना आज जारी हो रही है. शीतकालीन सत्र सिर्फ 4 दिनों की होगी. 19 से 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में 4 दिन की बैठक होगी. विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि सत्र के लिए अधिसूचना जारी की जा रही है. बैठके तय हो गई है.
विधानसभा अध्यक्ष ने नेता-प्रतिपक्ष टीएस एस सिंहदेव की ओर से किए 10 दिन के सत्र की मांग पर कहा कि सत्र कितने दिन होगी या नहीं ये सरकार तय करती है. सरकार ने जितनी बैठकें तय की है उतने दिन की सत्र होगी. हमारा काम कह 4 दिनों के सत्र को शांतिपूर्वक चलाने का. हम कोशिश करेंगे सभी बैठकें पूर्ण रुप से हो.
19 से 22 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में चालू वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट सहित कुछ संसोधन विधेयक भी प्रस्तुत किए जाएंगे. सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार है. सत्र में कथित सेक्स सीडाकांड, धान खरीदी व्यवस्था, सूखा राहत, किसान आत्महत्या, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दे गरमाएंगे.
गौरतलब है कि मानसून सत्र ढाई दिन में ही समाप्त हो गया था. इसे लेकर कांग्रेसियों ने दिल्ली मार्च के साथ राष्ट्रपति से शिकायत भी की थी. लिहाजा इस बार विपक्ष ने कम से कम 10 दिनों का सत्र बुलाने की मांग की थी. लेकिन ढाई दिन के बाद शीतकालीन सत्र से सिर्फ चार दिन की होगी.