रायपुर. छत्तीसगढ़ में पहले चरण चुनाव के नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना कल जारी हो जाएगी इसकी साथ ही नामांकन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर से शुरू होकर 2 नवंबर तक चलेगा. इसके लिए तैयारी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के तमाम जिलों में कर ली गई है. राजधानी रायपुर के अंतर्गत 7 विधानसभा क्षेत्र आते हैं जिनका नामांकन रायपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में भरा जाएगा. इसके लिए पूरी तैयारी रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा कर ली गई है. रायपुर कलेक्ट्रेट में सात कक्ष नामांकन पत्र भरने के लिए बनाए गए हैं वहीं सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं. साथ ही 7 रिटर्निंग अफसरों की भी तैनाती की गयी है.
रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बसवराजू एस. ने प्रेसकांफ्रेंस कर बताया कि दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया कल से शुरू होनी है जिसके लिए रायपुर में तैयारी पूरी कर ली गई है. कलेक्ट्रेट कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में आने वाले सभी जगहों पर बैरिकेट्स लगा दिए गए हैं. वही नामांकन पत्र भरने के लिए 7 कक्ष तैयार किए गए हैं. जहां लगातार विधानसभा प्रत्याशियों के नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे. उन्होंने बताया कि राजधानी के अंतर्गत 7 विधानसभा क्षेत्र रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, रायपुर पश्चिम, रायपुर ग्रामीण, अभनपुर, आरंग और धरसींवा विधानसभा क्षेत्र आता है. जहां से सैकड़ों प्रत्याशी हर चुनाव में नामांकन भरते हैं. इस वजह से यहां पर्याप्त व्यवस्था पहले ही कर ली गई है. ताकि किसी प्रकार की परेशानी बाद में ना हो. बता दे कि दुसरे चरण में 72 विधानसभा सीटो पर चुनाव होने है.