हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में दहशत फैलाने वाले कुख्यात नकबजन अब्दल रशीद उर्फ तलवार सिंह को दबोच लिया। आरोपी इंदौर में SIR भरने के लिए डेटा लेने आया था, लेकिन पुलिस की पकड़ से नहीं बच सका। आरोपी पर चोरी, नकबजनी, हत्या, हत्या के प्रयास सहित 100 से अधिक अपराध दर्ज हैं। कई मामलों में वह फरार चल रहा था और उसके विरुद्ध वारंट भी जारी थे।
एसआईआर की जानकारी लेने इंदौर पहुंचे कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पलासिया थाना पुलिस ने आरोपी से 7 लाख 50 हजार रुपये का चोरी का मसरूका बरामद किया। जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपये की कीमत की चोरी की बाइक शामिल है। पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर शिकंजा कसने के लिए विशेष प्लानिंग बनाई थी। 800 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले गए, मुखबिरों को सक्रिय किया गया और कई दिनों की निगरानी के बाद आरोपी को पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें: नक्सल मुक्त हुआ मध्य प्रदेश… अब बालाघाट के प्रभावित गांवों में भी बहेगी विकास की धारा, कलेक्टर-आईजी ने कही ये बात
पूछताछ में आरोपी ने इंदौर के कई मामलों में चोरी करना कबूल कर लिया है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड इतना बड़ा है कि सिर्फ मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में ही करीब 60 से ज्यादा अपराध सामने आ चुके हैं, बाकि की सूची पुलिस जुटा रही है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रघुवंशी और उनकी टीम की अहम भूमिका रही।
ये भी पढ़ें: कुत्ते का शव लेकर थाने पहुंचा शख्स: रोता-बिलखता देख पुलिस स्टेशन में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



