
Chotu Mishra Death: आरा में कुख्यात बदमाश छोटू मिश्रा (24) की इलाज के दौरान मौत हो गई है. छोटू की मौत के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क को जाम करते हुए जमकर बवाल काटा. हंगामा कर रहे लोगों को खदड़ने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. मृतक छोटू मिश्रा पुलिस फाइलों में हिस्ट्रीशीटर रहा था. भोजपुर जिले में उसके खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस मुठभेड़ में लगी थी गोली
बता दें कि बीते 9 मार्च को जिले के जगदीशपुर में प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह और छोटू मिश्रा के बीच गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद छोटू ने अपने साथी के साथ मिलकर पप्पू सिंह को गोली मार दी. प्रॉपर्टी डीलर को पैर में गोली लगी थी. इसके बाद छोटू मिश्रा और उसका साथी विपुल राय बाइक से भागने लगे.
इस दौरान नयका टोला के पास पुलिस ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद पुलिस एवं छोटू मिश्रा के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान छोटू मिश्रा एवं उसके साथी विपुल राय को पैर में गोली लग गई थी और वे दोनों जख्मी हो गए थे. जिसके बाद पुलिस कस्टडी में दोनों का इलाज सदर अस्पताल, आरा चल रहा था.
इलाज में लापरवाही का आरोप
मुठभेड़ में घायल छोटू मिश्रा का प्राथमिक उपचार कराने के बाद मंगलवार की सुबह उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. हालांकि, स्वजन उसे बुधवार की सुबह पटना ले जा रहे थे, तभी एंबुलेंस में ही अपना दम तोड़ दिया. मृतक के पिता जय प्रकाश मिश्रा ने अस्पताल प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर इलाज में लापरवाही बरतने के कारण अपने बेटे की मौत होने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया.
3 महीने पहले जमानत पर आया था बाहर
मृतक छोटू मिश्रा महज 24 साल की उम्र में जरायम की दुनिया का बड़ा अपराधी बन गया था. उसके खिलाफ ठेकेदार राजू की हत्या, पुलिस से मुठभेड़, हत्या के प्रयास, रंगदारी व मिथलेश पासवान हत्याकांड जैसे गंभीर कांडों में मामला दर्ज था. बता दें कि चार साल पहले वह जेल गया था. तीन माह पूर्व भागलपुर जेल में रहने के बाद जमानत पर छूटकर बाहर आया था.
गोली लगने से मां की हुई थी मौत
बता दें कि बीते चार साल पहले 11 जनवरी 2021 को पुलिस के साथ छोटू मिश्रा की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वह तो बच कर भाग निकला था, लेकिन उसकी मां शैल देवी गोली की शिकार हो गई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका था. हालांकी बाद में वह एक ठेकेदार की हत्या के बाद पकड़ा गया था.
ये भी पढ़ें- अररिया ASI राजीव रंजन हत्या मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, अपराधी को छुड़ाने के लिए गांव वालों ने पीट-पीटकर की थी हत्या
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें