![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
प्रदीप कुमार, गोपालगंज. Gopalganj News: गोपालगंज में आज शनिवार की सुबह 4 बजे पुलिस और अपराधियों के बीच भारी मुठभेड़ हुई है. गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव के पास नहर पुल पर हुए इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मनीष यादव की गोली लगने से मौत हो गई. जबकि एसटीएफएफ का एक जवान जख्मी हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
साथी बदमाशों ने पुलिस टीम पर कर दी फायरिंग
घटना के बाद एसपी अवधेश दीक्षित सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले का जायजा लिया. जबकि पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया में जुट गई है. मृतक की पहचान ऊंचकागाँव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव निवासी कुख्यात और 50 हजार के इनामी बदमाश मनीष यादव के रूप में हुई है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक मनीष यादव को पुलिस गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए रामपुर खुर्द नहर पुल के रास्ते जा रही थी. इसी बीच इसकी सूचना कुछ अन्य बदमाशों को लग गई, जो मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे.
इस घटना में एक एसटीएफ के जवान रौशन कुमार के हाथ में गोली लग गई, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. जबकि पुलिस और एसटीएफ़ के टीम ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी, जिसमें पुलिस की गोली लगने से कुख्यात मनीष यादव बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुख्यात मनीष यादव की मौत हो गई. वहीं, एसटीएफ के जवान रौशन कुमार का इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है.
जवाबी कार्रवाई में मनीष को लगी गोली
घटना के संदर्भ में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि, कुख्यात अपराधी और 50 हजार के इनामी बदमाश मनीष यादव जो उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला गांव का निवासी था. पुलिस उसे लेकर आ रही थी कि इसी बीच कुछ बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद कुख्यात मनीष यादव भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी, जिसमें एसटीएफ के जवान को गोली लग गई. वहीं, आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की जिसमें कुख्यात मनीष यादव जख्मी हो गया था.
जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक मनीष यादव पर कई अपराधिक मामले दर्ज है हाल ही में हुए पूर्व मुखिया अरविंद यादव हत्याकांड में भी शामिल था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें