पटना। जिले के मनेर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और एसटीएफ ने कुख्यात अपराधी नीतीश कुमार का एनकाउंटर किया। यह कार्रवाई रात करीब 11 बजे रतन टोला इलाके में की गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली नीतीश के बाएं पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया।

पुलिस को देखते ही की फायरिंग

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार अपराधी नीतीश कुमार रतन टोला में छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर मनेर थाना पुलिस और एसटीएफ ने इलाके की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, नीतीश ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें वह घायल हो गया।

स्वर्ण व्यवसायी पर गोली मारने का आरोपी

नीतीश कुमार 9 जनवरी को मनेर के रसूलपुर गांव में आभूषण कारोबारी संजय सोनी से लूट की कोशिश में शामिल था। नीतीश और उसके दो साथियों ने हथियार के बल पर कारोबारी को रोका। विरोध करने पर नीतीश ने संजय सोनी को गोली मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हालांकि बदमाश लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे पाए।

CCTV से हुई पहचान

सिटी एसपी वेस्ट भानू प्रताप सिंह ने बताया कि नीतीश के पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। 9 जनवरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई। पहचान उजागर होने के बाद वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। जनवरी महीने में यह पटना पुलिस और एसटीएफ का दूसरा एनकाउंटर है।