मोहाली. सेक्टर-67 स्थित सीपी माल के बाहर सोमवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी में जम्मू के कुख्यात अपराधी की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राजेश डोगरा उर्फ मोहन चीर के तौर पर हुई है. पंजाब पुलिस ने बताया कि राजेश डोगरा अपने 2 दोस्तों के साथ मॉल घूमने आया था.
स्कॉर्पियो समेत 2 गाड़ियों में आए हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. मृतक के दोनों दोस्त मौके से फरार हो गए. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी मोहाली डॉ. संदीप गर्ग और एडीजीपी जसकरन सिंह ने मीडिया को बताया कि आरोपी राजेश डोगरा की रेकी कर रहे थे और जैसे ही वह मॉल से बाहर निकला तो उस पर फायरिंग कर दी गई.
पुलिस के अनुसार, 4-5 हमलावरों ने 32 बोर और 45 बोर की पिस्टल से फायरिंग की. बताया जा रहा है कि 17-18 राऊंड फायरिंग की गई है. पुलिस मौके पर जांच कर रही है. पुलिस को शव के पास गोलियों के खोल भी बरामद हुए हैं. शव सड़क पर मिला है. मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है. मौके पर लगभग एक दर्जन खोल मिले हैं.
- Bihar News: ललन सिंह का तेजस्वी यादव पर प्रहार, महिला योजना पर सवाल
- रफ्तार का कहरः नहर में जा गिरी कार, पुलिसकर्मी की मौत, 1 गंभीर घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा…
- सुंदरगढ़ में हाथी का कोहराम, दो बच्चों को कुचला
- Bihar News: समस्तीपुर में डबल मर्डर से सनसनी, पुलिस कर रही है छापेमारी
- Punjab Weather News: पंजाब में बढ़ा धुंध का खतरा, 2 दिन का अलर्ट जारी…