सुमन शर्मा/कटिहार। शहर पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली है, जिसमें पुलिस ने कटिहार जिले का टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल और बीस हज़ार का इनामी बदमाश सनोज कुमार उर्फ संजू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मोबाइल लूट लिया था
कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि संजू हाल ही में एक माइक्रोफाइनेंस एजेंट से बंदूक की नोक पर 35 हज़ार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया था। यह लूट 28 अक्टूबर को प्राणपुर थाना क्षेत्र के कुशयारी गांव के पास हुई थी, जहां हथियार के बल पर तीन अपराधियों ने माइक्रोफाइनेंस एजेंट धर्मेंद्र मिश्रा से नगद और मोबाइल लूट लिया था।
अन्य फरार साथियों की तलाश में जुटी
वहीं पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी को अमदाबाद के इलाके से गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 1100 रुपए बरामद किए गए है। फिलहाल पुलिस उसके अन्य फरार साथियों की तलाश में जुट गई है।
खदेड़कर पकड़ा गया
20 हजार का इनामी सनोज कुमार उर्फ संजू को गिरफ्तार किया है। वह 28 अक्टूबर को हुई लूट की वारदात में शामिल था। उसे अमदाबाद और प्राणपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर केहुनिया से खदेड़कर पकड़ा गया। उसके पास से एक लोडेड कट्टा, दो गोली, एक मोबाइल और 11 सौ रुपए नकद बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने कहा 28 अक्टूबर की शाम करीब 6:30 बजे कुशीयारी गांव के पास एनएच-81 पर तीन बदमाशों ने स्वर्ण रेखा माइको फाउंडेशन के एजेंट धमेन्द्र मिश्रा से 35 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया था। धमेंद्र मिश्रा लाभा और बस्तौल से वसूली कर कटिहार लौट रहे थे।
कांड दर्ज किया गया था
इस मामले में प्राणपुर थाना में कांड दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 वसीम फिरोज के नेतृत्व में छापामारी दल बनाया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें