बेगूसराय । जिले के डंडारी थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक कुख्यात अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हरेराम पासवान उर्फ हरिया (42) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हरिया बूढ़ी गंडक नदी के किनारे कुछ लोगों के साथ बैठा था, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने पहुंचकर उसके सिर में तीन गोलियां मार दीं। घटना के पीछे मछली मारने के धंधे को लेकर पुराना विवाद बताया जा रहा है।
इलाके में हड़कंप मच गया
गोलीबारी की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और घटनास्थल पर पहुंचे डंडारी थाना पुलिस पर पथराव कर दिया। इस हमले में थानाध्यक्ष विवेक कुमार घायल हो गए। भीड़ का गुस्सा इतना था कि उन्होंने शव को उठाने से भी मना कर दिया। हालांकि, बाद में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
कुख्यात अपराधियों में गिना जाता था
घटना के बाद बलिया डीएसपी रंजीत कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस के अनुसार, हरेराम पासवान के खिलाफ डंडारी और नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह कुख्यात अपराधियों में गिना जाता था।
टीम ने जांच शुरू कर दी
इस बीच, मौके पर पहुंची एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम ने जांच शुरू कर दी है। एसपी मनीष ने बताया कि हत्या की वजहों की गहराई से जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है ग्रामीणों के आक्रोश और पुलिस पर हमले से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, वहीं प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सतर्क है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें