Bhagalpur Encounter: भागलपुर में कल 23 मई की देर रात करीब 1 बजे पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी गुरुदेव मंडल उर्फ फूफा को मार गिराया. यह कार्रवाई रंगरा थाना क्षेत्र के मुरली चौक से 500 मीटर दूर मछली जलकर के पास एक खेत में हुई.

मौके पर पहुंचे एसपी प्रेरणा कुमार

दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अपराधियों के ठिकाने पर ही धावा बोल दिया. इस कार्रवाई में पुलिस और अपराधियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में सात अपराधी शामिल थे, जिनमें से गुरुदेव मारा गया, जबकि अन्य सभी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओम प्रकाश कुमार और सर्किल इंस्पेक्टर बृजेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए और कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई. गुरुदेव के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया.

गुरुदेव के खिलाफ दर्ज थे कई मुकदमे

बता दें कि गुरुदेव मंडल नवगछिया, पूर्णिया और कटिहार में कई आपराधिक मामलों में वांछित था. उसके खिलाफ पूर्णिया के धमदाहा थाने में 2017 में लूट, कटिहार के फलका थाने में दो लूटपाट के मामले, और नवगछिया में 2022 में मक्का से लदे ट्रक की लूट व चालक की हत्या का मामला दर्ज था. इस हत्याकांड के दौरान वह पहले भी पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था. हाल के वर्षों में वह नवगछिया और आसपास के क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय था.

फरार अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने फरार अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. फॉरेंसिक जांच और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है, और नवगछिया पुलिस गहन जांच कर रही है, ताकि फरार हुए अपराधियों को पकड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सनकी ससुर ने अपनी बहू का काट दिया गर्दन, फिर…