Bihar Crime: बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सीवान का है, जहां सोमवार देर शाम कुख्यात अपराधी लाली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना चैनपुर बाजार के पंच मंदिर मोड़ के पास हुई, जो स्थानीय ओपी थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है।

थाने से कुछ दूरी पर वारदात

जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार तीन बदमाश करीब साढ़े 7 बजे पहुंचे और लाली यादव पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चश्मदीदों के अनुसार, हमलावरों ने उसे छह गोलियां मारी और फिर शव को हिलाकर मौत की पुष्टि करने के बाद फरार हो गए।

दुकान से लौट रहा था मृतक

वारदात के वक्त लाली यादव बाजार से अपनी दुकान से लौट रहा था। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। दुकानदारों ने तुरंत अपनी दुकानें बंद कर दीं और घर लौट गए। मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 साल बताई जा रही है। हाल ही में वह जेल से जमानत पर बाहर आया था। उस पर सीवान और सारण जिले के अलग-अलग थानों में दर्जनभर से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस की छानबीन जारी

घटना की जानकारी मिलते ही सीवान एसपी मनोज तिवारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी ने बताया कि लाली यादव लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। शुरुआती जांच में हत्या की वजह आपसी रंजिश लग रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: दोस्त के साथ चल रहा था अफेयर, गुस्साए भाई ने बहन पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें