Nova Agritech Share Price : आज यानी बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 71,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त है. यह 21,650 के स्तर पर खुला. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखी जा रही है.
नोवा एग्रीटेक की आज शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत रही. बीएसई पर इसका शेयर 36.58% प्रीमियम के साथ 56 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, एनएसई पर यह 34.15% प्रीमियम के साथ 55 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसका इश्यू प्राइस 41 रुपये था.
निवेश की जा सकने वाली न्यूनतम और अधिकतम राशि क्या है?
इस आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक को कम से कम एक लॉट यानी 108 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा. यदि आप आईपीओ के ऊपरी मूल्य बैंड ₹135 पर 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको ₹14,580 का निवेश करना होगा. खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1404 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ₹189,540 का निवेश करना होगा.
निवेश पर आपको 74.07% का रिटर्न मिल सकता है
आईपीओ खुलने से पहले ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 74.07% यानी ₹100 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गए थे. ऐसे में ऊपरी प्राइस बैंड ₹135 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹235 पर हो सकती है.
खुदरा निवेशकों के लिए 10% हिस्सा आरक्षित
बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित रखा है. इसके अलावा 10% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है और शेष 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक