स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने गुरुवार को पुष्टि की कि नोवाक जोकोविच (Novak Djokovik) को अगले साल जनवरी में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australian Open Tennis Tournament) में हिस्सा लेने के लिए वीजा (VISA) जारी किया गया है. कोविड-19 टीकाकरण नहीं कराने के कारण पिछले साल जोकोविच को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने की अनुमति नहीं मिली थी. उन्हें ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित किया गया था.
बता दें कि 21 बार के ग्रैंडस्लैम एकल चैंपियन जोकोविच का वीजा पिछले साल जनहित के आधार पर 14 जनवरी को रद्द कर दिया गया था. वह पूर्ण संघीय अदालत में निर्वासन के खिलाफ अपील हार गए थे.
जोकोविच के आवेदन को मिली मंजूरी : जाइल्स
इमिग्रेशन मंत्री एंड्रयू जाइल्स ने कहा कि उन्होंने वीजा नहीं देने के फैसले को रद्द करने के जोकोविच के आवेदन को मंजूरी दे दी है. क्योंकि वीजा को जिस आधार पर रद्द किया गया था, वह अब मौजूद नहीं है. वीजा प्रतिबंध तीन वर्ष तक रह सकता था. जाइल्स ने कहा कि जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश करने के लिए अस्थाई वीजा दिया गया है.
अगले साल मेलबर्न में होना है आयोजन
सार्बिया के 35 वर्षीय खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा लेने की स्वीकृति है जो मेलबर्न मंक 16-29 जनवरी 2023 तक चलेगा. जोकोविच अभी इटली के तुरिन में एटीपी फाइनल्स में खेल रहे हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया था.
ऑस्ट्रेलियाई ओपन मेरा सबसे सफल ग्रैंडस्लैम रहा है
जोकोविच ने आंद्रे रूबलेव को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद कहा कि मैं यह खबर पाकर बहुत खुश था. यह एक राहत की बात थी. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन मेरा सबसे सफल ग्रैंडस्लैम रहा है. मैंने वहां कुछ बेहतरीन यादें बनाई हैं. बेशक, मैं वहां वापस जाना चाहता हूं, मैं टेनिस खेलना चाहता हूं, जो मैं सबसे अच्छा करता हूं वह करना चाहता हूं, उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई गर्मियां शानदार रहेंगी. जोकोविच ने रिकॉर्ड 9 बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता है.
इसे भी पढ़ें :
- मलकानगिरी : 8 लाख रुपए इनामी 4 कट्टर माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
- खतरे में स्टूडेंट्स का भविष्य! एक लाख छात्रों के लिए केवल 31 शिक्षक, ऐसे खुली जीवाजी यूनिवर्सिटी के फर्जीवाड़े की पोल
- महाकुंभ में ‘महाभारत’: रात में साधुओं ने ठेकेदार समेत 15 लोगों को जमकर पीटा, 8 लोगों का फटा सिर, जानिए पूरा मामला
- नाराज वकीलों ने किया धरना, कई केस हुए लंबित
- SpadeX मिशन की सफल डॉकिग पर सीएम साय ने इसरो और देशवासियों को दी बधाई, कहा- अंतरिक्ष में भारत की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि