रायपुर। जाने-माने उपन्यासकार चेतन भगत ने युवाओं को बड़ा अहम संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि ‘टिकटॉक’ और ‘रिल्स’ से भी बाहर दुनिया है. जब तक आप ऑर्ट और कल्चर इन्जॉय नहीं करोगे, आपका माइंड भी रिलेक्स नहीं होगा. इसमें थोड़ी मेहनत लगती है, लेकिन वह सार्थक है. Also read : मनोज मंडावी का निधन : राहुल गांधी ने जताया शोक, CM बघेल, मंत्रिमंडल और PCC समेत भाजपा नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि, रो पड़े मंत्री लखमा

उन्यासकार चेतन भगत राजधानी रायपुर में आयोजित दो दिवसीय रायपुर आर्ट, लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल 2022 में शामिल होने आए थे. पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लल्लूराम डॉट कॉम/न्यूज़ 24एमपी-सीजी के सलाहकार संपादक संदीप अखिल ने उनसे चर्चा की. चेतन भगत ने बातचीत के दौरान युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि मोबाइल पर ज्यादा समय बर्बाद मत करो. सिगरेट पीना भी हानिकारक है, लेकिन उसमें लिखा होता है कि इसको पीने से कैंसर होता है, लेकिन मोबाइल पर ऐसा कुछ नहीं लिखा होता. मोबाइल में खतरनाक चीजें हैं, एक एडिक्शन है. इससे बाहर निकलकर अपनी चीजों पर फोकस करो.

Also read : सूर्य का तुला राशि में प्रवेश कहलाता है तुला संक्रांति, जानिए क्या है इसका महत्व और उपाय …

हमारे देश में सपना औकात अनुसार और नकम स्वादानुसार वाले चलन पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि जब मैने 10वीं बोर्ड में 76 प्रतिशत अंक हासिल किया तो घर में एक तरह से मातम पसर गया. मेरे मामा ने कहा कि चलो कुछ न कुछ तो कर ही लेगा. इसके बाद मैने मेहनत की, मेरा आईआईटी में दाखिला हुआ. इसके बाद मेरे मामा ने कहा कि कुछ तो इस लड़के में. ऐसे में ‘कुछ तो कर लेगा’ से ‘कुछ तो था’ में बदलाव हो गया. ऐसी ही दुनिया है. दुनिया आपके साथ बदलेगी. अपने पर ध्यान दो. टाइम वेस्ट मत करो. फोन जो है न बहुत यूजफुल भी है, तो बहुत खतरनाक भी है.

Also read : 16 अक्टूबर का राशिफल : आर्थिक दृष्टि से परेशान रहेंगे इस राशि के जातक, तनाव भरा बितेगा दिन, जानिए अपनी राशि …

चेतन भगत चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ में हुए बदलाव को लेकर प्रसन्न नजर आए. उन्होंने कहा कि जब मैं पहले रायपुर आया करता था, तो कुछ कहते थे न कोई बड़ा होटल है, और न ही कोई बड़ा वैन्यू. लेकिन अब ऐसा नहीं है. यह (दीनदयाल ऑडिटोरियम) भारत के सुंदर आयोजन स्थलों में से एक है. रायपुर भी बढ़ा है, छत्तीसगढ़ भी बढ़ा है, मै भी बढ़ा हूं. सबके साथ अच्छा ही गया है. इसके अलावा चेतन भगत ने संदीप अखिल से साथ अन्य कई विषयों पर रोचक चर्चा हुई.

जानने के लिए देखिए वीडियो…

इसे भी पढ़ें :

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक