न्यूयार्क। विवादास्पद उपन्यास ‘द सैटेनिक वर्सेज़’ के लेखक 75 वर्षीय सलमान रुश्दी पर अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुक्रवार को चाकू से हमला हुआ है. हमले के बाद सलमान रुश्दी को एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया, जहां वे वेंटिलेटर पर हैं. लेखक के एजेंट के मुताबिक, हमले में गंभीर रूप से घायल सलमान रुश्दी अपनी एक आंख गंवा सकते हैं.

सलमान रुश्दी पर यह हमला उस वक्त हुआ, जब वे न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा संस्थान के आयोजित कार्यक्रम में बोलने जा रहे थे. इस हमले में रुश्दी का साक्षात्कार ले रहे व्यक्ति भी घायल हुए हैं. सलमान रुश्दी के एजेंट ने एंड्रयू वायली ने बताया कि सलमान की एक आंख खोने की भी आशंका है, उनकी बांह में भी काफी चोट आई है और उनके लीवर में भी चाकू के वार किए गए हैं.” ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोग मंच पर भागते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया.

हमलावर पुलिस हिरासत में

न्यूयार्क पुलिस ने बताया है कि सलमान रुश्दी पर हमला करने वाला हमलावर अब पुलिस हिरासत में है. हमलावर न्यू जर्सी के फ़ेयरव्यू का रहने वाला 24 वर्षीय हादी मतर है. पुलिस का कहना है कि अभी हमलावर की मंशा का पता नहीं चला है, और हमले का कारण जानने के लिए एफ़बीआई की मदद भी ली जा रही है. संदिग्ध हादी मतार के पास कार्यक्रम का पास था और वो अकेले ही आया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक