History of 24th November : देश और विदेश के इतिहास में 24 नवंबर की तारीख काफी महत्वपूर्ण है. आज ही के दिन कांगो की राजधानी किंशासा में पहला टीवी स्टेशन खुला था. वहीं एमाइल लाहौद ने लेबनान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. जानिए आज की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं. (24 नवंबर का इतिहास)


1859 – चार्ल्स डार्विन की ‘ऑन द ओरिजिन आफ स्पेशीज’ का प्रकाशन.
1874 : अमेरिका के खोजकर्ता जोसेफ फरवेल ग्लिडन ने वाणिज्यिक रूप से सफल कांटेदार तार का पेटेंट हासिल किया.
1926 : प्रख्यात दार्शनिक श्री अरविंदो को पूर्ण सिद्धि की प्राप्ति.
1963 : अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या करने वाले व्यक्ति की हत्या. हमलावर ने डलास थाने में उसे बहुत करीब से गोली मारी.
1966: कांगो की राजधानी किंशासा में पहला टीवी स्टेशन खुला.
1986: तमिलनाडु विधानसभा में पहली बार एक साथ विधायकों को सदन से निष्कासित किया गया.
1988: दल-बदल कानून के तहत पहली बार लोकसभा सांसद लालदूहोमा को अयोग्य करार दिया गया. वो मिजोरम से कांग्रेस के सांसद थे.
1989: चेकेस्लोवाकिया में तत्कालीन कम्युनिस्ट पार्टी के पूरे नेतृत्व ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे कर एक नए युग की शुरुआत की.
1992: चीन का घरेलू विमान दुर्घटनाग्रस्त, 141 लोगों की मौत.
1998: एमाइल लाहौद ने लेबनान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
1999 : भारत की कुंजुरानी देवी ने एथेंस में विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की.
2001 : तुर्की की ग्रैंड नेशनल एसेम्बली ने देश के कानून में बदलाव करके महिलाओं को कानूनी तौर पर पुरुषों के बराबर ला खड़ा किया.
2006 : पाकिस्तान और चीन ने एक मुक्त व्यापार क्षेत्र संधि पर हस्ताक्षर किये तथा अवाक्स बनाने पर भी सहमति हुई.
2007 : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ आठ वर्षों के निर्वासन के बाद स्वदेश लौटे.
2018 : भारतीय महिला मुक्केबाजी की सुपरस्टार एम सी मेरीकॉम (48 किग्रा) ने दसवीं महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.
2020 : भारत सरकार ने अली एक्सप्रेस, अलीपे कैशिअर, कैमकार्ड समेत 43 और चीनी मोबाइल ऐप पर पाबंदी लगायी .
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

