नई दिल्ली. नामांकन वापस लेने के बाद अब दिल्ली की सात सीटों पर 162 प्रत्याशी मैदान में हैं. चांदनी चौक से 25, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली सीट से 28, ईस्ट दिल्ली सीट से 20, नई दिल्ली सीट से 17, नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली सीट से 26, वेस्ट दिल्ली सीट से 24 और साउथ दिल्ली सीट से 22 उम्मीदवार मैदान में हैं. सबसे अधिक 28 उम्मीदवार नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली सीट से हैं. साल 2019 चुनाव में सबसे अधिक 27-27 उम्मीदवार नई दिल्ली और साउथ दिल्ली सीट से रहे.
29 नॉमिनेशन फॉर्म रिजेक्ट
चुनाव में नई दिल्ली निर्वाचन आयोग के अफसरों के अनुसार नॉमिनेशन प्रक्रिया 29 अप्रैल से 6 मई तक चली. इस दौरान 265 लोगों ने कुल 367 नॉमिनेशन फॉर्म भरे. स्क्रूटनी के दौरान 367 नॉमिनेशन पत्रों में से त्रुटियों के चलते 129 फॉर्म रद्द कर दिए गए. कुछ नॉमिनेशन फॉर्म डुप्लीकेसी और कुछ डम्मी प्रत्याशियों के नॉमिनेशन रद्द कर दिए गए. 6 लोगों ने नामांकन वापस ले लिया. नामांकन वापस लेने वालों में चांदनी चौक, नॉर्थ-ईस्ट और ईस्ट दिल्ली और नॉर्थ वेस्ट सीट से एक-एक प्रत्याशी और साउथ दिल्ली सीट दिल्ली सीट से सबसे अधिक प्रत्याशी थे से 2 प्रत्याशी हैं. अव, सभी सात सीटों से चुनाव मैदान में कुल 162 प्रत्याशी हैं, जो साल 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में एक कम है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक