हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। अब गोलबाजार थाना से खबर है। यहां एक एसआई समेत 4 पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाए गए। जो पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें एर एसआई, एक हवलदार और आरक्षक शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि इनमें तीन लोगों को बुखारी आने की शिकायत थी, जिसके बाद 9 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ था जिसमें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। एक साथ चार पुलिस कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी थाना का संचालन किया जा रहा है, जिससे वहां कार्य कर रहे तमाम लोग दहशत में हैं।