Qualcomm ने अपना नया प्रोसेसर लॉन्च किया है, जो बजट स्मार्टफोन्स के लिए होगा. कंपनी ने Snapdragon 4 Gen 2 का सस्ता वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसका नाम Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 है. इस प्रोसेसर का इस्तेमाल एंट्री लेवल फोन्स में होगा. यानी हमें जल्द ही सस्ते 5G फोन्स देखने को मिलेंगे.
Qualcomm Kryo CPU में 2GHz की मैक्सिमम स्पीड मिलेगी. इसे 4nm के उसी प्रॉसेसिंग नोड पर तैयार किया गया है, जिस पर Snapdragon 4 Gen 2 काम करता है. कंपनी ने इस प्रोसेसर की तमाम डिटेल्स को लाइव कर दिया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल.
कंपनी का कहना है कि यह कॉन्फ़िगरेशन स्मूथ मल्टीटास्किंग और शानदार बैटरी लाइफ को ऑफर करता है. क्वॉलकॉम के इस प्रोसेसर यानी स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 में कैमरा परफॉर्मेंस के लिए इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) दिया है, जिससे अच्छी क्वालिटी में फोटोग्राफी और वीडियो शूट करना और भी आसान हो जाएगा. इतना ही नहीं यह चिपसेट AI फीचर सपोर्ट के साथ आता है. इससे आप एआई फीचर्स वाले कैमरा सेटअप का लाभ उठा पाएंगे.
कैसे करता काम
Qualcomm Kryo CPU की बात करें तो इसमें अधिकतम 2GHz की मैक्सिमम स्पीड मिलेगी. इसे भी सेम नोड पर तैयार किया गया है, जिस पर Snapdragon 4 Gen 2 तैयार हुआ था.
बजट स्मार्टफोन पर पड़ेगा असर
बजट स्मार्टफोन की कीमत में ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है. क्योंकि ये प्रोसेसर 90fps FHD+ डिस्प्ले के सपोर्ट के साथ आने वाला है और इसका इस्तेमाल ज्यादातर बजट स्मार्टफोन में ही किया जाता है.
कब आएगा मार्केट में?
क्वालकॉम ने अपने इस लेटेस्ट चिपसेट को पेश करने के साथ जानकारी दी है कि ये Snapdragon 4s Gen 2 पर आधारित स्मार्टफोन इस साल के आखिर तक मार्केट में उपल्ब्ध कराया जाएगा. कंपनी का मानना है कि इस चिपसेट से 5G टेक्नोलॉजी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी, क्योंकि इस चिपसेट के साथ आप कम बजट में सस्ते 5G फोन खरीद पाएंगे.