प्रयागराज। महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए महाकुंभ जनपद की घोषणा की गई है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जो अधिसूचना जारी की है, उसके मुताबिक इस बार 67 राजस्व गांवों को शामिल किया गया है। विजय किरन आनंद अब महाकुंभ जनपद के कलक्टर के तौर पर काम करेंगे।

READ MORE : Farmers Protest: आज 45 हजार किसान करेंगे संसद भवन का घेराव, नोएडा के सटे सभी बॉर्डर पर अलर्ट, जानें क्या है इनकी मांगें

अधिसूचना के मुताबिक गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल त्रिवेणी क्षेत्र के साथ ही 3 तहसील के 67 गांवों को महाकुंभ मेला जनपद में शामिल किया गया है। वर्ष 2019 के कुंभ में 30 राजस्व ग्रामों को आंशिक रूप से शामिल किया गया था, लेकिन इस बार पूरे गांव को महाकुंभ जनपद का हिस्सा माना गया है। साल 2019 में 3200 हेक्टेयर में मेला क्षेत्र की बसावट थी, जिसे बढ़ाकर इस बार चार हजार हेक्टेयर किया गया है।

READ MORE : यूपी में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, घने कोहरे के कारण ट्रेनें-हवाई उड़ानों पर असर, जानिए प्रदेश के मौसम का हाल

बता दें कि पीएम मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे और महाकुंभ 2025 की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी ने पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया, साथ ही कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और सारी तैयारियां समय पर पूर्ण करने की बात कही।