Amazon Prime Video भारत समेत कई देशों में अपने बिजनेस मॉडल में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि 2025 से Prime Video के सब्सक्रिप्शन के साथ भी विज्ञापन (Ads) दिखाए जाएंगे. पहले से ही अमेरिका, यूके, जर्मनी और अन्य देशों में यह मॉडल लागू हो चुका है, और अब इसे भारत सहित ब्राजील, जापान, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड में भी लाया जा रहा है.

Ads क्यों दिखाए जा रहे हैं?

  • Amazon का कहना है कि Ads दिखाने का उद्देश्य प्लेटफॉर्म पर अच्छे और नए कंटेंट का प्रवाह बनाए रखना है.
  • विज्ञापनों के जरिए कंपनी अधिक फंडिंग जुटाएगी, जिससे प्रोडक्शन की गुणवत्ता में सुधार हो सके.
  • कंपनी का दावा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर दिखाए जाने वाले Ads सामान्य टीवी के मुकाबले कम होंगे.
  • Ad-Free विकल्प भी रहेगा उपलब्ध
  • उपभोक्ताओं को Ads से बचने का विकल्प मिलेगा, जिसके लिए उन्हें Ad-Free सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा.
  • इस नए प्लान की कीमतों की जानकारी Amazon जल्द ही जारी करेगा.
  • Prime Video की मौजूदा सदस्यता और Prime Lite का असर.

Prime Membership

  • वर्तमान में ₹1499 प्रति वर्ष की दर से उपलब्ध है.
  • साल 2025 तक इस प्लान में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

Prime Lite

  • Prime Lite यूजर्स को Ad-supported वीडियो स्ट्रीमिंग का एक्सेस मिलता रहेगा.
  • इस प्लान के तहत कंटेंट को 720p क्वालिटी में किसी भी एक डिवाइस पर देखा जा सकेगा.

कंपनी की रणनीति और जानकारी साझा करने का तरीका

Amazon ने कहा है कि Ads लागू करने से कुछ हफ्ते पहले यूजर्स को ईमेल के जरिए इसकी सूचना दी जाएगी. साथ ही Ad-Free विकल्प के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा, ताकि उपभोक्ताओं को नए मॉडल के बारे में स्पष्ट जानकारी हो.
Amazon Prime Video का यह कदम भारत में ओटीटी इंडस्ट्री के बदलते ट्रेंड्स का हिस्सा है, जहां कंपनियां विज्ञापन-सपोर्टेड प्लान्स के जरिए राजस्व बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं. Netflix और Disney+ Hotstar पहले से ही इस मॉडल को अपना रहे हैं, और अब Amazon भी इस दिशा में कदम बढ़ा रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H