प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. एक तरफ जहां प्रदेश डेंगू की बामारी से जूझ रहे है वहीं दूसरी ओर लोग कटंगी कला गांव में डायरिया से जूझ रहे है. डायरिया की वजह से 13 लोग बीमार हो गए है. वहीं 6 लोग खाज खुजली से परेशान औऱ अन्य लोग सामान्य बुखार से पीड़ित है. घटना बोड़ला विकासखंड कटंगी गांव की है.
बताया जा रहा है कि बीमार हुए लोग सुतियापाट जलासय से मछली मार कर खाने के कारण बीमार पड़े है. सुतियापाट जलाशय में मछली पालन के लिए दवाइयां डाला गया था. जिस वजह से उस दवाई का असर मछली तक पहुंच गया था. यहां के लोग इसी जलाशय से मछली मार कर खाए है. जिस वजह से बीमार हो गए है. इसमें कुल बीमार लोगों की संख्या 28 है. उल्टी दस्त से लोग हुए परेशान हो गए है.
घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अमला गांव में पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग कटंगी में शिविर लगाकर लोगों का इलाज कर रही है. वहीं दो मरीजों को बोड़ला स्वास्थ्य सामुदायिक में रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.