Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट ने नई उपलब्धियों की ओर कदम बढ़ा लिया है. सांसद गोपाल जी ठाकुर ने जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर जल्द ही इस एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय से टाइमिंग स्लॉट मिलने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी. 

विकास में निभाएगा भूमिका 

सांसद ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में बदलने की प्रक्रिया चल रही है. नई सुविधाओं और उड़ानों के साथ यह क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. हाल ही में अकासा एयरलाइन्स ने दरभंगा और नई दिल्ली के बीच अपनी सेवाएं 4 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा की है और इसके लिए टिकट बुकिंग भी चालू हो चुकी है. इसके अलावा अकासा एयरलाइंस दरभंगा और मुंबई के बीच भी एक नई उड़ान शुरू करने की योजना बना रही है.

सुविधा में होगी वृद्धि 

इन नई उड़ानों के साथ, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बेतिया, मोतिहारी, पूर्णिया, किशनगंज, फारबिसगंज सहित नेपाल के यात्रियों के लिए हवाई यात्रा सुगम हो जाएगी. सांसद ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्टार एयर की उड़ानों की तैयारी पूरी हो चुकी है और जैसे ही टाइमिंग स्लॉट मिलेंगे, टिकट की बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इस प्रकार दरभंगा एयरपोर्ट पर नई उड़ानों की शुरुआत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान बनने से स्थानीय लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा में वृद्धि होगी. नए टर्मिनल भवन का निर्माण भी चल रहा है, जो आने वाले समय में यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने में सहायक होगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: मुफ्त में आइसक्रीम देने से किया मना, अपराधियों ने दुकानदार के मुंह में मारी गोली