नई दिल्ली. राजधानी को कूड़ा मुक्त करने और वार्डों से कूड़ा उठाने के लिए अब रात को भी कार्य होगा. एमसीडी ने ढलाव घरों से कूड़ा उठाने के लिए रात में भी ऑटो टिप्पर चलाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा पार्कों के रख रखाव के लिए एक एजेंसी नियुक्त करने की तैयारी है. पेड़ों की छटाई के लिए भी एजेंसी की सेवाएं ली जाएंगी.

इसके संबंध में मेयर शैली ओबरॉय ने अधिकारियों व शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र के पार्षदों के साथ बैठक की. इस दौरान पार्षदों ने अपने वार्ड की समस्याओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ढलाव घर पर कूड़ा बिखरा रहता है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है. मेयर ने उपायुक्त को निर्देश दिए की ऐसे ढलाव घरों पर सीमेंटेड ब्लॉक लगाए जाए. इसके अलावा रात में ऑटो टिप्पर चलाए जाएं. पार्षदों ने लावारिस पशुओं और अवैध डेयरी की समस्या से भी अवगत कराया.