नई दिल्ली. खेल को और भी आसान औऱ खेल में निखार लाने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रह चुके अनिल कुंबले के तकनीकी स्टार्टअप ‘स्पेक्टाकॉम टेक्नोलाजिस’ ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर एक ‘पावर बैट’ लॉंच किया है. यह ‘पावर बैट’बहुत हल्का है और माइक्रोसॉफ्ट अजुर स्पेहर क्लाउड प्लेटफॉर्म, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सर्विस से लैस है.
कंपनी का दावा है कि इससे क्रिकेटरों के खेल में निखार आएगा. ‘पावर बैट’ में एक चिप लगी होगी, जो यह आंकड़ा इकट्ठा करेगी कि क्रिकेटर किस प्रकार खेल रहा है. कंपनी के अनुसार जब खिलाड़ी गेंद को बैट से हिट करेगा तो इसमें लगी चिप उसकी स्पीड, बैट पर गेंद पड़ने के बाद होने वाले ट्विस्ट, बैट के विलो के स्वीट स्पॉट से गेंद के लगने के बाद शॉट की क्वॉलिटी समेत विभिन्न जानकारी को एकत्र करेगी.
इन चीजों को मेज़रमेंट के एक अलग यूनिट में कन्वर्ट किया जाएगा जिसे पॉवर स्पेक्स कहा जाएगा. इस डेटा को सिक्योर तरीके से कैप्चर किया जाएगा और अजुर स्फेयर के जरिए प्रोसेस किया जाएगा और एडवांस्ड एनालिटिक्स व एआई सर्विस के जरिए रियल टाइम इनसाइट ब्रॉडकास्टर को दिया जाएगा. प्रेक्टिस और कोचिंग के दौरान इस डेटा को मोबाइल ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.