कुंदन कुमार, पटना. Patna Zoo: पटना जू में अब बड़े शहर के तर्ज पर जैविक उद्यान विजिटर को सैर करने के लिए साइकिल भाड़े पर दी जाएगी. युवा वयस्क और सीनियर सिटीजन विजिटर के लिए अलग-अलग साइकिल होगी. विजीटर्स साइकिल की सवारी करके बाघ, शेर, तेंदुआ, हाथी और स्मॉल कैट, ब्लैक पैंथर, मोर सहित विभिन्न जानवरों और पक्षियों का दीदार कर सकेंगे.

3,000 मीटर लंबा ट्रैक का होगा निर्माण

इसके लिए जू प्रशासन की तरफ से एक और दो नंबर गेट से करीब 3,000 मीटर लंबा ट्रैक का निर्माण किया जाएगा. वन विभाग के सचिव बंदना प्रेयसी ने कहा कि, दूसरे शहरों के पर्यटकों के तर्ज पर दर्शकों को पटना जू में भी साइकिल सुविधा देने की तैयारी चल रही है. जल्दी लोग साइकिल से जू की सैर करेंगे. जू प्रशासन इसको लेकर तैयारी भी कर रही है. बहुत जल्द पटना जू में भी विजीटर्स को भाड़े पर साइकिल उपलब्ध होगी, जिससे वह आसानी से जू का सैर कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें- प्रगति यात्रा के तहत आज नवादा पहुंचेंगे सीएम नीतीश, जिले को देंगे बड़ी सौगात, विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन