अमृतसर. बंगा से दो बार के शिरोमणि अकाली दल के विधायक डॉ. सुखविंदर सिंह सुखी आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं. पार्टी बदलने के साथ ही यह साफ हो गया है कि वह दस-बदली कानून के तहत विधानसभा से इस्तीफा देंगे. इसके बाद उनकी सीट खाली हो जाएगी.

ऐसे में इस बार चार नहीं बल्कि पांच सीटों पर उपचुनाव होंगे. सुखविंदर सुखी के पार्टी छोड़ने से शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है; उनके पार्टी छोड़ने से दोआबे में अकाली दल का एक भी विधायक नहीं बचा है. हालांकि, सुखविंदर सुखी का कहना है कि अकाली दल ने उन्हें पूरा सम्मान दिया है.

डॉ. सुखी का कहना है कि वे हलके का विकास चाहते हैं, इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है. पहले जब वे विधायक थे, तो कांग्रेस की सरकार थी और तब काम नहीं हो सका. अब आम आदमी पार्टी की सरकार है और जो मुद्दे उठाए गए हैं, वे प्राथमिकता के आधार पर पूरे किए गए हैं.

पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले थे, क्योंकि इन सीटों के विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए थे. इन सीटों में डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा, बरनाला और चब्बेवाल शामिल हैं. अब बंगा की सीट भी खाली हो जाएगी.
पंजाब की इन सीटों पर जल्दी ही चुनाव हो सकते हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक ज़िम्मनी चुनावों की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के साथ पंजाब की ज़िम्मनी चुनावों की तारीख भी घोषित की जा सकती है. इससे पहले जलंधर पश्चिम पर ज़िम्मनी चुनाव हो चुके हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की थी.