Punjab News. पंजाब सरकार ने आम लोगों को एक और राहत दी है. अब पंजाब में सस्ती रेत मिलेगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को लुधियाना से सस्ती रेत योजना की शुरुआत की है. उन्होंने पब्लिक माइनिंग साइट की शरू की है. इसमें साढ़े 5 रुपये प्रति क्यूबिक फीट के हिसाब से रेत मिलेगी. रेत ऑनलाइन उपलब्ध होगी.

सीएम मान ने इस संबंध में कुछ आदेश भी जारी किया है. जिसमें-

  • अपने वाहन लाओ और रेत भर के ले जाओ
  • मजदूरी का खर्चा खुद उठाना होगा
  • खड्डों में JCB और अन्य मशीन का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
  • रेत से भरी ट्रालियों को तिरपालों से ढक कर ले जाना होगा. ताकि राहगीरों के साथ कोई हादसा न हो.

इस पर मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इस तरह ट्रेक्टर-ट्राली वालों और मजदूरों को भी काम मिलेगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में माफिया की कमर तोड़ने में वह कामयब हुए हैं.

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लुधियाना के पास गोरसीयां गांव खान मोहम्मद में सरकारी रेत खड्डों का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि 16 खड्डे पब्लिक माइन्स को समर्पित की जा रही है. यहां 10 लाख मीट्रिक टन रेत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले महीने तक और 50 माइनस शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक यहां से रेत ली जा सकेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह 6 से 7 बजे और 1 अक्टूबर से लेकर 31 मार्च तक सुबह 7 बजे से 5 बजे तक रेत ले जा सकते हैं.