- 27 नवंबर को दिखाएंगे यात्रा ट्रेन को हरी झंडी
दिल्ली (Delhi) और हरियाणा (Haryana) के बाद अब पंजाब में भी ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ (Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana) की शुरुआत होने जा रही है. जानकारी के मुताबिक 27 नवंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
गौरतलब है कि ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत अमृतसर से नांदेड़ के लिए तीर्थ यात्रा योजना की पहली ट्रेन जाएगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान के विधानसभा क्षेत्र धुरी में इस तीर्थ यात्रा ट्रेन को भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल मिलकर हरी झंडी दिखाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि 6 नवंबर को पंजाब कैबिनेट से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ को मंजूरी मिली थी. इसके तहत 50,000 से ज्यादा श्रद्धालु कई तीर्थ स्थलों पर यात्रा कर सकेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने शुरू की थी यात्रा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 12 जुलाई 2019 को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ की शुरुआत थी. इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा के लिए मुफ्त यात्रा पैकेज प्रदान करती है. केजरीवाल ने कहा था कि, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना अब तक पूरे देश में केवल दिल्ली में ही चल रही थी. आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने पहली बार दिल्ली में ऐसी योजना चलाई. इस योजना के तहत हमने दिल्ली के 75,000 से अधिक बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई है. हमें खुशी है कि भाजपा हमारी सरकार से सीख लेकर काम करने की कोशिश कर रही है.
- Bihar News: सहरसा में सघन गाड़ी चेकिंग अभियान की हुई शुरुआत, दो पहिया वाहन का कटा चलान
- KL Rahul And Yashasvi Jaiswal: जो कभी नहीं हुआ वो इस जोड़ी ने कर दिखाया, थर-थर कांपे कंगारू गेंदबाज!
- Bihar News: गोपालगंज में लूट की योजना बनाते 9 अपराधी गिरफ्तार, 3 हथियार के साथ 2 कार जब्त
- IPL 2025 Auction: इन धुरंधरों पर सब कुछ लुटाने को तैयार टीमें, कौन बनेगा सबसे महंगा प्लेयर?
- Rajasthan By Election: सच्चे जनसेवक साबित होंगे बैरवा, दौसा की जीत पर बोले सचिन पायलट