ब्रिटेन में बच्चों के लिए मॉर्डना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है. 6 से 11 साल वालों बच्चों को ये वैक्सीन दिया जा सकेगा. यह वैक्सीन इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है. ये टीका गुणवत्ता व असर की कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरा है.
ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने मॉर्डना कोविड-19 वैक्सीन स्पाइकवैक्स को छोटे बच्चों को लगाने के लिए अधिकृत कर दिया है. स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन ने अब तक कोरोनो वायरस के खिलाफ 6 टीकों को मंजूरी दी है, जिनमें बायोएनटेक/फाइजर, जॉनसन एंड जॉनसन, मॉर्डना, नोवावैक्स, एस्ट्राजेनेका और वलनेवा द्वारा निर्मित टीके शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2021 में स्पाइकवैक्स वैक्सीन को 18 वर्ष से अधिक उम्र के वयस्कों के लिए अधिकृत किया गया था और अगस्त 2021 में इसे 12-17 आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों के लिए अनुमोदित किया गया था. स्पूतनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन ने अब तक कोरोनो वायरस के खिलाफ 6 टीकों को मंजूरी दी है, जिनमें बायोएनटेक/फाइजर, जॉनसन एंड जॉनसन, मॉर्डना, नोवावैक्स, एस्ट्राजेनेका और वलनेवा द्वारा निर्मित टीके शामिल हैं.
ब्रिटेन में बढ़ते संक्रमण के बीच बच्चों को राहत
बता दें कि इंग्लैंड में कोरोना वायरस के मामलें फिर से बढ़ रहे हैं. जांच में हर 16 में से एक व्यक्ति यानी 6.37 प्रतिशत की दर से लोग संक्रमित पाए गए, यह दर फरवरी में दर्ज की गई संक्रमण की दर की दोगुनी है. फरवरी में हर 35 व्यक्ति की जांच में एक व्यक्ति को कोविड संक्रमित पाया गया था. इसी बीच 6 से 11 साल के बच्चों की वैक्सीन को मंजूरी मिलने से नन्हें मुन्हों को राहत है.
Also read – दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 325 नए मरीज मिले, एक्टिव केस 915
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें