दिल्ली. इन दिनों जहां लोगों में कोरोना के लगातार बढ़ने से दहशत का माहौल बना हुआ है. तो वहीं इन दिनों इंटरनेट पर कोरोना वड़ा का वायरल वीडियो और तस्वीरें लोगों के आर्कषण का केंद्र बनी हुई है. वायरल वीडियो में महिला कोरोना वड़ा बनाने की रेसिपी बता रही है.

बता दें कि इसे तैयार करने के लिए सबसे पहले महिला को चावल के आटे में जीरा, नमक और पानी मिला कर उसे चलाते देखा जा सकता है, जिसके बाद उसे एक पैन पर तेल में लहसुन, करी पत्ता, शिमला मिर्च और गाजर को मिलाते देखा गया.

इसे भी पढ़ें – … जब रोहित ने अंपायर से कह दिया ‘वाइड किधर दे रहा यार’, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा VIDEO… 

इसके बाद वह उसमें हल्दी और मसाले डालकर पकाते देखी गई है. अब महिला ने उबले हुए आलू में हरा धनिया मिलाया गया. उसके बाद उसमें सभी मसाले और सब्जियों का मिश्रण मिलाया गया है.

इसे भी पढ़ें – Perfume Day : इस दिन अपने पार्टनर को गिफ्ट करें परफ्यूम, महक जाएगा आपका रिश्ता, लेकिन कुछ लोगों के लिए नहीं है ये शुभ … 

इन सब के बाद आलू की मिक्सिंग को चावल के आटे से कवर कर, उसे पानी में भीगे चावल से लपेट दिया जाता है. तैयार करने के बाद महिला उसे भाप में पकाती है. अब ये corona वड़ा पूरी तरह से सर्व करने के लिए तैयार हैं.