दिल्ली. दुनिया में कोरोना वायरस तबाही मचा रहा है. कोरोना का ओमीक्रॉन वेरिएंट तेजी से पांव पसार रहा है. देश में हर रोज कोरोना के नए मामले बढ़ते ही जा रहे है. ऐसे में लोगों के लिए एक और बुरी खबर सामने निकलकर आ रही है. कोरोना वायरस को लेकर चीन के वुहान के वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी कर कहा है कि कोरोना का नया वेरिएंट ‘नियोकोव’ (NeoCov) ने दुनिया में दस्तक दे दी है, जिसकी मारक क्षमता अब तक मिले वेरिएंटों से सबसे अधिक है. इस वेरिएंट से संक्रमित 3 व्यक्तियों में से 1 की मौत हो सकती है. नया वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है.

Corona Breaking: कोरोना के इलाज में WHO ने की दो नई दवाओं की सिफारिश

एक रिपोर्ट के मुताबिक नियोकोव वायरस नया नहीं है. इस वायरस का प्रकोप सबसे पहले साल 2012 और 2015 में पश्चिम एशिया के देशों में देखने को मिला था. यह SARS-CoV-2 की तरह है जिससे इंसानों में कोरोना वायरस का संक्रमण होता है. बता दें कि साउथ अफ्रीका में अभी यह नियोकोव ( NeoCoV) वायरस चमगादड़ के अंदर देखा गया है और यह अभी केवल पशुओं में ही देखा गया है.

एमपी कोरोना LIVE: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 6 संक्रमितों की मौत, रिकॉर्ड 10 हजार 547 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, पॉजिटिव रेट 11.94 फीसदी पहुंचा

बता दें कि बायोरेक्सिव वेबसाइट में एक अध्ययन प्रकाशित हुआ है, जिसमें पता चला है कि नियोकोव और इसके सहयोगी PDF-2180-CoV इंसानों को संक्रमित कर सकता है. वुहान विश्‍वविद्यालय और चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस नए कोरोनावायरस को इंसानों की कोशिकाओं को संक्रमित करने के लिए सिर्फ एक म्यूटेशन की जरूरत है. स्टडी में यह भी कहा गया है कि इस नए वायरस के कारण ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है.

कोरोना काल में ऐसे खाने से रहें दूर, नहीं तो इम्यून सिस्टम हो जाएगा कमजोर

रूस के वायरोलॉजी व बॉयोटेक्नालॉजी विभाग ने नियोकोव को लेकर जारी किए एक बयान में कहा कि फिलहाल यह नया कोरोना वायरस इंसानों में सक्रिय रूप से फैलने में सक्षम नहीं है. अभी सवाल यह नहीं है कि यह नया वायरस लोगों में फैलता है या नहीं, बल्कि इसकी क्षमता और जोखिम को लेकर जांच करने का है.

छात्र ने गोली मारकर की आत्महत्या, कुएं में कूदकर युवक ने दी जान, इधर सुसाइट करने तालाब में कूदी युवती को युवक ने बचाया

बता दें कि पूरी दुनिया अभी कोरोना की तीसरी लहर ओमीक्रॉन और इसके सब-वैरिएंट BA.2 का सामना कर रही है. भारत समेत कई देशों में BA.2 के कई मामले सामने आ रहे हैं. दुनिया के करीब 40 देशों में इसकी पुष्टि हो चुकी है. यूकेएचएसए के अनुसार ओमिक्रॉन की तुलना में यह वैरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है. डेनमार्क में भी BA.2 के अधिक मामले सामने आए हैं.

8 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला, दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को जारी किया नोटिस

डेनमार्क के शोधकर्ताओं ने चिंता जताते हुए कहा है कि इस नए वैरिएंट की वजह से ओमिक्रॉन महामारी के दो अलग-अलग पीक आ सकते हैं. ऐसे में अब ‘NeoCov’ ने लोगों की चिंता को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है.

इसे भी पढ़ेंः CG CORONA BREAKING: कातिल कोरोना का तांडव फिर शुरू, 19 लोगों की मौत औऱ 4645 नए कोरोना केस, कई जिलों में भयावह आंकड़े