जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव को जीतने के बाद अब पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार में कार्पोरेशन चुनाव जल्द करवाने की चर्चा चल पड़ी है।
सरकार राज्य में उपचुनाव की जीत के बाद पैदा हुए अनुकूल सियासी माहौल का लाभ उठाना चाहती है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अगले एक-दो महीनों में कार्पोरेशन चुनाव करवा सकते हैं। ये चुनाव जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला आदि कार्पोरेशनों में होने हैं।
यद्यपि इन महानगरों में मेयरों का कार्यकाल पूरा हो चुका है और कार्पोरेशनों की कमान संबंधित कमिश्नरों के हाथों में आ चुकी है परंतु उसके बावजूद कार्पोरेशन चुनावों की तिथियों को लेकर ऐलान नहीं किया गया था।
अब मुख्यमंत्री व उनके मंत्रिमंडल के साथी महसूस करते हैं कि कार्पोरेशन चुनाव करवाने के लिए अब अनुकूल समय है और इसका फायदा सरकार उठाएगी। वैसे भी 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं। उसमें भी 11 महीनों का समय शेष रह गया है।
सरकार अभी कार्पोरेशन चुनाव करवाती है तो एक प्रकार से आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनावों को लेकर रिहर्सल हो जाएगी।
कार्पोरेशन चुनावों को लेकर आम तौर पर संबंधित विधानसभा हलकों के विधायकों को भरोसे में लेकर टिकटें दी जाती हैं परंतु माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा कार्पोरेशन चुनावों में भी मजबूत उम्मीदवारों को लेकर अपना सर्वे करवाया जा सकता है।
- 22 जनवरी को महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक : पूरा मंत्रिमंडल कुंभ में करेगा स्नान, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले
- बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद या BJ…. सैफ अली खान के हमलावर का क्या है असली नाम? ना आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट…. कहीं ये बांग्लादेश कनेक्शन तो नहीं, जानें यहां सबकुछ
- धरती का भगवान बना शैतानः नशे में धुत डॉ ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर मचाया हंगामा, कचरा गाड़ी कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया, करतूत CCTV कैमरे में कैद
- पॉवर गॉशिप: थोड़ी सी जो पी ली है…अरे हम न जाएंगे सिंहस्थ…कांग्रेस की बैठक में दिखने लगे छिंदवाड़ा के विधायक…दिल्ली में अध्यक्ष जी की बुराई…
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, शुष्क हवाओं ने बढ़ाई ठंड, 2 डिग्री तक गिरेगा पारा..