राजधानी की नाइटलाइफ़ एक नए दौर में प्रवेश करने जा रही है। दिल्ली सरकार और स्थानीय प्रशासन मिलकर शहर में हेरिटेज फ़ूड और कल्चरल स्ट्रीट शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके तहत लोगों को देर रात तक खाने-पीने और सांस्कृतिक अनुभव का आनंद मिलेगा। नई दिल्ली नगरपालिक परिषद (NDMC) ने बुधवार को हुई अपनी काउंसिल बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी। बैठक में प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर नाइट फ़ूड बाजार स्थापित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस पहल का उद्देश्य न सिर्फ़ दिल्ली के खानपान को बढ़ावा देना है, बल्कि पर्यटकों को आकर्षित करना और स्थानीय कारोबारियों को भी मज़बूती देना है। यहां दिल्ली के हर कोने से लज़ीज़ व्यंजन एक ही जगह पर मिल सकेंगे।

‘मैं अमित शाह का भतीजा हूं, टेंडर तुम्हें ही…’, ठेका दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी, हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

रात 1 बजे तक चलेंगे फूड ट्रक

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि नाइट फ़ूड बाजार योजना के तहत रोजाना 50 से 60 फूड ट्रक रात 10:30 बजे से 1:00 बजे तक संचालित होंगे। इन ट्रकों में दिल्ली समेत देशभर के अलग-अलग हिस्सों के व्यंजन उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यह पहल न सिर्फ़ राजधानी की नाइटलाइफ़ को नई पहचान देगी, बल्कि पर्यटकों और स्थानीय कारोबारियों दोनों के लिए लाभकारी साबित होगी। इस अवधारणा को आगे चलकर देश के अन्य हिस्सों में भी नाइट मार्केट्स की तर्ज पर विकसित किया जाएगा

दिल्ली में ‘जल प्रलय’: कई इलाकें जलमग्न, 54 ट्रेनें रद्द, 43 का रूट डायवर्ट, बस सेवा भी बाधित

इसके अलावा, एनडीएमसी ने पंडारा पार्क स्थित नवयुग स्कूल के पुनर्विकास को भी मंजूरी दी है। योजना के तहत पुराने भवन का नवीनीकरण, जर्जर हॉल को तोड़कर बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण और छह नई कक्षाओं का निर्माण होगा। इस कार्य पर लगभग 11.29 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, फायर सेफ्टी और आईटी से जुड़े कार्य शामिल होंगे।

क्या होगा खास इस नाइट मार्केट में?

एनडीएमसी की योजना के तहत, कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर रोजाना 50–60 फूड ट्रक लगाए जाएंगे। इन ट्रकों को साफ-सुथरे और आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा तथा हाइजीन का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। अधिकारियों का कहना है कि मार्केट में सुरक्षा और साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की जाएगी ताकि यहां आने वाले लोगों का अनुभव सुखद हो।

दिल्ली में यमुना का जलस्तर 207.48 मीटर पार, ITO, कश्मीरी गेट, सचिवालय समेत कई इलाके जलमग्न, मौसम में बदलाव के आसार नहीं

दिल्ली की नाइट लाइफ को मिलेगा नया रूप

सरकार का मकसद इस नाइट मार्केट के जरिए दिल्ली की नाइटलाइफ को सुरक्षित और सक्रिय बनाना है। अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि दिल्ली में रात को घूमने और खाने-पीने के लिए ज्यादा विकल्प नहीं होते। ऐसे में यह मार्केट खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है जो देर रात काम से लौटते हैं या वीकेंड पर कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह पहल दिल्ली को एक ‘24×7 शहर’ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगी, जहां लोग देर रात भी आराम से घूम सकें, खा सकें और अपने दोस्तों व परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकें।

तमिलनाडु में बीजेपी को एक और झटकाः विधानसभा चुनाव से पहले NDA से अलग हुए दिनाकरन, एलायंस छोड़ने वाली दूसरी पार्टी

346 स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए 45 स्कूलों में 346 स्मार्ट क्लासरूम बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन स्मार्ट कक्षाओं में इंटरएक्टिव पैनल, सीसीटीवी, डिजिटल कंटेंट और प्रशिक्षित आईटी सहायक उपलब्ध कराए जाएंगे। इस परियोजना पर करीब 7.82 करोड़ रुपए की लागत आएगी। एनडीएमसी ने अपने स्कूलों और खेल मैदानों में खेल प्रशिक्षण के लिए पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल को भी फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इस मॉडल के तहत बच्चों को हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस जैसे खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह योजना कोविड महामारी के चलते 2020 में बंद हो गई थी, लेकिन अब इसे दोबारा लागू किया जा रहा है। अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से न सिर्फ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि बच्चों को खेलों में भी पेशेवर स्तर का प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे उनकी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक