बाराबंकी. उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्य मंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर राजकीय शोक घोषित किया गया है. इस कारण देवा मेले 11 अक्तूबर को नहीं होगा. मेले का उद्घाटन अब 13 अक्टूबर को होगा.
अपर जिलाधिकारी व सचिव राकेश कुमार सिंह ने देवा मेला प्रदर्शनी समिति ने सोमवार देर शाम बयान जारी करते हुए बताया कि जो रब है वही राम है का संदेश देने वाले प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के पिता सैय्यद कुर्बान अली शाह की याद मे प्रति वर्ष जिले के नगर पंचायत देवा में दस दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाता है. जिसका औपचारिक उद्घाटन मंगलवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार की धर्मपत्नी प्रीति सिंह के द्वारा शाम 5 बजे कस्बे के एजाज रसूल गेट पर फीता काटकर होने वाला था, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी और रूट डायवर्जन भी पुलिस के द्वारा करवा दिया गया था, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सोमवार की सुबह गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल मे लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया.
जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पूरे प्रदेश मे राजकीय शोक घोषित कर दिया. जिसकी वजह से देवा मेले का औपचारिक उद्घाटन अब 13 अक्टूबर को जिलाधिकारी अविनाश कुमार की धर्मपत्नी प्रीति सिंह करेंगी और तमाम देश भर के फिल्मी कलाकार सांस्कृतिक पंडाल मे प्रस्तुति देंगे.