सुप्रिया पांडेय, रायपुर. अब छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धालु मां वैष्णव देवी और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे. रायपुर के महादेव घाट में इस भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. तीन मंजिला इस भवन में कटरा के वैष्णो देवी मंदिर की तरह गुफा बनाई गई है. इसके कुछ ही दूरी पर माता का गर्भ गृह भी बनाया गया है, जो जमीन से पीलर के सहारे खड़ा है.
धार्मिक व मांगलिक कार्यों के लिए बन रहा लग्जरी हॉल
माता रानी के गर्भगृह को सुंदर बनाने के लिए पारदर्शी कांच का पुल भी तैयार किया जा रहा है. गर्भगृह के चारों ओर कांच की दीवार भी बनाई जा रही है, जहां एक बार में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को मां के दर्शन होंगे. इतना ही नहीं यहां पहुंचकर भक्त कैलाश पर्वत से लेकर 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी कर पाएंगे. इस महाधाम में धार्मिक, मांगलिक कार्यों के लिए लग्जरी हॉल का निर्माण भी कराया जा रहा है, जो आम जनता के लिए पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर निःशुल्क उपलब्ध होगा.
बहन की याद में बनवा रहे मंदिर
इस महाधाम को दिती जितेंद्र वासने अपनी छोटी बहन अदिती वासने की याद में बनवा रही है. इस मंदिर को बनवाने में पिता योगेश वाष्णेय व मां पूरी मदद कर रहे हैं. योगेश वाष्णेय ने बताया कि वे चाहते हैं कि भक्त एक ही छत के नीचे सभी धामों के दर्शन कर सकें, क्योंकि काफी भक्तों के पास विभिन्न धामों के दर्शन के लिए पर्याप्त पैसे नहीं होते. कुछ समय की कमी की वजह से तो कुछ नौकरी की वजह से भी इन धामों के दर्शन नहीं कर पाते इसलिए अब भक्तों को एक ही स्थान पर सभी भगवानों के दर्शन हो जाएंगे. इस महाधाम में वैष्णो देवी, 12 ज्योतिर्लिंग, कैलाश पर्वत, हनुमान मंदिर, अष्टविनायक मंदिर, पितरों का मंदिर व यज्ञशाला का निर्माण कराया जा रहा है.